विशेषण से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


विशेषण और विशेष्य (Adjective) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(41) निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं हैं?
(A) बहुरूपिया
(B) बातूनी
(C) बादामी
(D) बांका
उत्तर- (A)

(42) 'धुंधला' शब्द में विशेषण हैं?
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) सार्वनामिक विशेषण
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (B)

(43) 'सरीखा' शब्द में विशेषण हैं?
(A) गणनावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) समुदायक विशेषण
(D) क्रमवाचक विशेषण
उत्तर- (B)

(44) ''वह नौकर आया।'' वाक्य में 'वह' कौन-सा विशेषण हैं?
(A) सार्वनामिक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) संख्यावाचक विशेषण
(D) परिमाणबोधक विशेषण
उत्तर- (A)

(45) 'तीसरा' शब्द में विशेषण हैं?
(A) पूर्णांकबोधक विशेषण
(B) आवृत्तिवाचक विशेषण
(C) गणनावाचक विशेषण
(D) क्रमवाचक विशेषण
उत्तर- (D)

(46) 'चौथाई' शब्द में विशेषण हैं?
(A) आवृत्तिवाचक विशेषण
(B) गणनावाचक विशेषण
(C) क्रमवाचक विशेषण
(D) अपूर्णांकबोधक विशेषण
उत्तर- (D)

(47) विशेषण जिस संज्ञा की विशेषता बताता है, उसे क्या कहते हैं?
(A) संख्यावाचक विशेषण
(B) गुणवाचक विशेषण
(C) विशेष्य
(D) सार्वनामिक विशेषण
उत्तर- (C)

(48) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य हैं?
(A) आसीन
(B) अग्नि
(C) मधुर
(D) कर्मठ
उत्तर- (B)

(49) ''ठण्डा पानी ठण्ड पैदा करता है।'' इस वाक्य में कौन-सा शब्द विशेष्य हैं?
(A) ठण्डा
(B) ठण्ड
(C) पानी
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर- (C)

(50) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?
(A) अनासक्ति
(B) अनासक्त
(C) अनुशंसित
(D) अपमानित
उत्तर- (A)

(51) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द विशेष्य है?
(A) पौष्टिक
(B) पाठकीय
(C) भावुक
(D) विषाद
उत्तर- (D)

(52) 'नीली साड़ी' में कौन-सा विशेषण हैं?
(A) संख्यावाचक
(B) परिमाणवाचक
(C) गुणवाचक
(D) सार्वनामिक
उत्तर- (C)

(53) 'विशेषण' शब्द का चयन कीजिए?
(A) सरपंच
(B) पाँचवाँ
(C) प्रपंच
(D) पहुँच
उत्तर- (B)

(54) 'ऋषि' संज्ञा शब्द से विशेषण शब्द क्या बनेगा?
(A) आर्ष
(B) ऋषिकल्प
(C) ऋषितुल्य
(D) ऋषिवत्
उत्तर- (A)

(55) व्याकरण की दृष्टि से कौन-सा शब्द विशेषण नहीं हैं?
(A) भयभीत
(B) निर्भीक
(C) भीरु
(D) भय
उत्तर- (D)

(56) 'एक प्रतिभा सम्पन्न छात्र' का विशेषण हैं?
(A) कुशल
(B) चतुर
(C) अध्ययनशील
(D) मेधावी
उत्तर- (D)

(57) निम्नलिखित में विशेष्य पद हैं?
(A) अनुरागी
(B) अनादृत
(C) अपमानित
(D) अग्नि
उत्तर- (D)

(58) 'बड़ा घर', 'छोटा आदमी' और 'नीला वस्त्र' में विशेष्य पद कौन-कौन से हैं?
(A) नीला, छोटा
(B) बड़ा, छोटो
(C) घर, आदमी, वस्त्र
(D) छोटा, नीला
उत्तर- (C)

(59) 'विशेष्य' शब्द हैं?
(A) रामलला
(B) बुद्धिमती स्त्री
(C) रमापति
(D) छोटा, नीला
उत्तर- (C)

(60) निम्नलिखित विशेष्य-विशेषण युग्मों में एक गलत है?
(A) सर्व-सुलभ
(B) ताजी-रोटी
(C) कर्मनिष्ठ
(D) भाव-विहृल
उत्तर- (A)